Posts

Featured post

हड़प्पा संस्कृति

Image
हड़प्पा संस्कृति हड़प्पा सभ्यता / सिंधु घाटी सभ्यता :-   प्राचीन भारत की पहली सभ्यता हड़प्पा सभ्यता है । यह संस्कृति पहली बार हड़प्पा नामक स्थान पर खोजी गई थी इसलिए उसी के नाम पर इस संस्कृति का नाम रखा गया है । हड़प्पा पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में मोंटगोमरी जिले की रावी नदी के बाएं तट पर स्थित है । लगभग  2600  और   1900  ईसा पूर्व के बीच इसका काल निर्धरण किया गया है । इस सभ्यता को सिंधु घाटी सभ्यता भी कहा जाता है ।   इस सभ्यता का विस्तार प्रारंभ में   12 लाख 99 हजार   600 वर्ग K.M   निर्धारित किया गया था । जो अब   15 – 20 लाख वर्ग K.M   के आस – पास संभावित है । सिंधु सभ्यता के लिए सुझाया गया नाम सिंधु सरस्वति संस्कृति एवं सिंधु सभ्यता का उपयुक्त नाम हडप्पा सभय्ता है ।   सिंधु सभ्यता मे महादेवन एवं विश्वनाथ द्वारा किए गए शोध के आधार पर   2467 अभिलेख / अभिलिखित   सबूत मिले हैं । जिसकी संख्या अब ...