बत्ती गुल - मीटर चालू



विनायक भैया / धरहरा : मंगलवार की शाम से धरहरा बिधुत ग्रीड का ट्राँसफार्मर  खराब रहने से  बिधुत आपूर्ति ठप रहने एवं बिधुत विभाग के कर्मीयो की मनमानी को लेकर  विनायक भैया ने छात्रों के साथ  बिधुत ग्रीड के गेट पर  धरना दिया ।  विनायक भैया ने कहा कि सरकार जहाँ बिजली व्यवस्था को लेकर जहाँ 24 धंटा गाँव- गाँव मे  बिजली देने का दावा कर रही है वही धरहरा बिधुत ग्रीड मे 33 हजार का लगा ट्राँसफार्मर आऐ- दिन  खराब रहने के कारण  धरहरा बाजार सहित दर्जनो गाँव मे मंगलवार की शाम से बुधवार की सुबह तक  बिधुत सेवा बाधित थे जिसके कारण बच्चो की पढा़ई एवं छोटे- छोटे मासुम एवं वृद्ध लोगो को काफी परेशानीयो का सामना करना पडा़ । धरहरा के लोगो को मंगलवार की रात जाग -जाग  कर गुजारना पडा़ ।  



लगभग एक घंटा  धरहरा बिधुत ग्रीड के पास धरना देने के बाद लगभग 12 बजे बिधुत ग्रीड के सहायक बिधुत अभियंता मिथलेश कुमार के साथ  पावर ग्रीड कारँपोरेशन के एम आर टीम पहुँचे ।  




धरना पर बैठे लोगो ने आऐ लोगो को   बिधुत ग्रीड के कर्मीयो की मनमानी एवं बिजली की बेहाल आपूर्ति व्यवस्था को अबिलम्ब सुधार करने की माँग रखी एवं दोषी लोगो पर कारवाई करने को कहा तभी सहायक बिधुत अभियंता मिथलेश कुमार ने कर्मीयो के द्वारा अच्छा व्यवहार बिजली उपभोक्ता के साथ नही किये जाने पर कर्मीयो की तरफ से माँफी माँगा और लोगो को आश्वस्त किया कि बिधुत ग्रीड की सारी समस्या दुर की जाऐगी । 




धरना पर विनायक भैया के साथ निर्मल राज यादव , हिमांशु कुमार , आदर्श कुमार , अंशु कुमार , सुदर्शन कुमार , प्रिंस कुमार , आदित्य कुमार रौनक कुमार , सुमित कुमार , शिवानी कुमारी , आंचल सिंह भदौरिया , खुशी कुमारी , नायशा कुमारी और शिक्षिका दीक्षा ज्योति उपस्थित थी ।


Comments

Popular posts from this blog

दिगंत भाग - 2 Hindi Book Class 12 Bihar Board 100 Marks Solutions पद्य खण्ड

दिगंत भाग - 2 Hindi Book Class 12 Bihar Board 100 Marks Solutions गद्य खण्ड